1st September 2023 Rule Change: 1 सितंबर से इन नियमो में होगा बदलाव, तुरंत ध्यान दे
1st September 2023 Rule Change
Rule Change From 1st September: 1 सितंबर 2023 (1st September 2023) से नया महीना चालू हो गया है. ऐसे में सितम्बर में कई बड़े बदलाव होने जा रहा है. 1 तारीख से गैस सिलेंडर (LPG Price), कर्मचारियों की सैलरी और क्रेडिट कार्ड (Credit Card Rules) के नियम बदल जाएंगे.
इन नियमो में होंगे बदलाव
-1 सितंबर 2023 (1st September 2023) से नौकरी करने वालों की सैलरी के नियम बदलने जा रहे हैं. इन नए नियमों के तहत टेकहोम सैलरी में इजाफा हो जाएगा.
-Axis Bank के फेमस मैग्नस क्रेडिट कार्ड में 1 सितंबर से बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों के बाद में ग्राहकों को पहले की तुलना में कम रिवॉर्ड्स प्वाइंट मिलेंगे.
-हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर से लेकर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं.
-सितम्बर में महीने बैंकों में पूरे 16 दिनों की छुट्टी रहेगी तो आप लिस्ट देखकर ही प्लानिंग करें. आरबीआई की तरफ से हर महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है.
-सेबी (SEBI) ने आईपीओ लिस्टिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है. सेबी 1 सितंबर से आईपीओ लिस्टिंग के दिन घटाने जा रहा है.