17 August School Holiday: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, बंद किये गए स्कूल, आदेश जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। प्रदेश में भयंकर बारिश के चलते जगह-जगह पर भूस्खलन की घटनाएं घटित हो रहीं हैं, बाढ़ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ के ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं जिसे देख कर अच्छे अच्छे की रूह कांप जाए। अभी तक प्रदेश में भारी बारिश के चलते 60 से अधिक लोगो के मौत की खबर है।
बता दें की भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद रहे। तजा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जिलों में सभी स्कूल एक दिन और बंद रहेंगे।
यहाँ बंद रहेंगे स्कूल
मंडी जिले के DM अरिंदम चौधरी ने मंडी जिले में 16 और 17 अगस्त को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं बता दें की मंडी जिले में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने के चलते यह फैसला लिया गया है। गुरुवार 17 अगस्त को सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्ठी रहेगी। तो वहीं न्यूज़ 18 kकी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को शिमला में भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है। तो वहीं बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) की घोषणा की गई हैं।