राष्ट्रीय

16 August 2023 Holiday In India: 16 अगस्त को छुट्टी को लेकर अपडेट, तुरंत ध्यान दे

16 August 2023 Holiday In India
x

16 August 2023 Holiday In India

Holiday In India 16 August 2023, Is There Holiday On 16 August 2023, India Independence Day: 15 अगस्त 2023 के अवसर पर देश में उत्साह के साथ रैलिया और नुक्कड़ सभा की गई.

16 August 2023 Holiday In India, 16 August 2023 Holiday In Hindi, 16 August 2023 Holiday News: आज देश में 15 अगस्त 2023 के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. देश में उत्साह के साथ रैलिया और नुक्कड़ सभा की गई. PM Modi के द्वारा दिल्ली के लाल किले से झंडा फहराकर देश वासियो को 15 अगस्त की शुभकामनाये दी गई. अगस्त में 15 अगस्त के अलावा रक्षाबंध का त्यौहार भी 30 अगस्त को मनाया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता है. लोग ध्वजारोहण करते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं. अब 16 अगस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चलिए जानते है की 16 अगस्त को छुट्टिया रहेगी या नहीं?

16 August 2023 Bank Holiday

देश में 15 अगस्त की छुट्टी के बाद अब 16 अगस्त की छुट्टियों को लेकर चर्चा हो रही है. बहुत से लोग 15 दिन के जश्न में डूब जाते है. और उन्हें दूसरे दिन आराम करने का मौका मिलेगा या नहीं? ये सोचते रहते है. वैसे अगस्त में 14 दिन की बैंको की छुट्टिया है. लेकिन हम आपके लिए पूरे अगस्त महीने की लिस्ट जारी करेंगे....नीचे देखिए अगस्त में छुट्टियों की पूरी लिस्ट....

  • 6 अगस्त 2023 - रविवार का साप्ताहिक अवकाश
  • 8 अगस्त 2023 - गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात के चलते बैंक बंद रहेंगे
  • 12 अगस्त 2023 - दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 13 अगस्त 2023 - रविवार का साप्ताहिक अवकाश
  • 15 अगस्त 2023 - स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 16 अगस्त 2023 - पारसी नववर्ष के चलते मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे
  • 18 अगस्त 2023 - श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
  • 20 अगस्त 2023 - रविवार का साप्ताहिक अवकाश
  • 26 अगस्त 2023 - इस दिन चौथे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
  • 27 अगस्त 2023 - रविवार का साप्ताहिक अवकाश
  • 28 अगस्त 2023 - पहले ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 29 अगस्त 2023 - तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
  • 30 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 अगस्त 2023 - रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लाहब सोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे

16 August 2023 School Holiday

देश में 15 अगस्त 2023 के अवसर पर पूरे देश में धूम है. ऐसे में 15 अगस्त के मौके पर रिहर्सल करने वाले स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्रों को कई राज्यों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. वही कई जगह भारी बारिश के चलते भी 16 अगस्त की छुट्टी दे दी गई है. पंजाब के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 16 अगस्त को छुट्टी का ऐलान कर दिया है. वही दूसरी तरफ देश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सहित कई हिस्सों में मध्यम से तेज वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिसके चलते 16 अगस्त को सरकार के द्वारा स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया गया है.

16 August 2023 Government Holiday

वही सरकारी कर्मचारियों की बात करे तो कई राज्यों में 16 अगस्त 2023 को छुट्टी दी गई है. अलग-अलग राज्यों का छुट्टियों को लेकर अलग-अलग विचार है.

Next Story