16 August 2023 Holiday In India: केरल, सिक्किम, महाराष्ट्र और मेघालय में 16 अगस्त में छुट्टी को लेकर बड़ा अपडेट
November 1 2023 Holiday
16 August 2023 Holiday In India, 16 August 2023 Holiday In Hindi, 16 August 2023 Holiday News: भारत में कल 16 अगस्त 2023 को पारसी लोग की तरफ से पारसी समुदाय द्वारा एक महत्वपूर्ण त्योहार मनाया जाता है. वही कई जगहों पर यह 21 मार्च को मनाया जाता है. कैलेण्डर के अनुसार 16 अगस्त 2023 को नव वर्ष मनाते हैं. वही कई जगहों पर यह 21 मार्च को मनाया जाता है. पारसी त्योहार के चलते केरल, सिक्किम, महाराष्ट्र और मेघालय में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. पारसी नव वर्ष (Nowruz 2023 Kya Hai) जिसे नवरोज या नौरोज के रूप में भी जाना जाता है.
Nowruz Kya Hai | Parsi New Year celebration 2023 | Parsi New Year Kaise Manate Hai
नवरोज (Nowruz) का त्योहार पारसी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार सर्दियों के आने के ख़ुशी में मनाया जाता है. इस त्योहार के लिए घर में लोग नए कपडे पहनते है. साफ़-सफाई करते है. एक दूसरे को गले लगते हुए मिठाईया बाँटते है. पारसी समाज के लोगो के द्वारा नए नए व्यंजनों जैसे फरचा, अंडा पैटीज़, मिठी दही, साली बोटी और जर्दालू चिकन बनाते है और अपने परिवार तथा रिश्तेदारो के साथ मिल बांट कर खाते है.
नवरोज (Nowruz) के दिन पारसी समुदाय एकजुट होते है और अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने का प्रोत्साहन देता है. माना जाता है कि नवरोज के दिन उपहार देने के साथ राजा जमशेद की पूजा करने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. कई स्थानों पर यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है जो 16 अगस्त और 21 मार्च को को छमाही और वार्षिक के तौर पर मनाया जाता है।