राष्ट्रीय

10th 12th Board Exam Toppers Prize Money 2023: गुड न्यूज़! सरकार का बड़ा निर्णय, 10वीं और 12वीं के टापर्स को 3-3 लाख रूपये नकद, लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का ऐलान

10th 12th Board Exam Toppers Prize Money 2023: गुड न्यूज़! सरकार का बड़ा निर्णय, 10वीं और 12वीं के टापर्स को 3-3 लाख रूपये नकद, लैपटॉप और स्मार्टफोन देने का ऐलान
x
Jharkhand Board Exam Toppers Prize In Hindi 2023: देश भर में बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है। छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं.

Jharkhand Board Exam Toppers Prize In Hindi 2023: देश भर में बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है। छात्र परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार छात्रों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम की घोषणा कर रही है। बताया गया है कि ईनाम की घोषणा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने की है। झारखंड सरकार का कहना है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टाप करने वाले छात्रों को 3 लाख नकद राशि के साथ ही लैपटाप तथा स्मार्टफोन दिया जायेगा। सरकार का मानना है कि इससे छात्रो का मनोबल उंचा होगा जिससे वह परीक्षा की तैयारी मन लगाकर करें।

किसे कितना मिलेगा ईनाम Jharkhand Board Toppers Prize In Hindi

जानकारी के अनुसार झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने बताया है कि जेएसी, सीबीएसई और आईसीएसई में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के टापर्स को इनाम दिया जायेगा।

राज्य के तथा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के पहले तीन टापर्स को 3-3 लाख रूपये के सथ ही लैपटाप तथ स्मार्टफोन दिया जायेगा।

वहीं बताया गया है कि राज्य में दूसरे नम्बर के टापर्स को 2-2 लाख रूपये के साथ ही लैपटाप तथा स्मार्टफोन दिया जायेगा।

इसी तरह बताया गया है कि राज्य में तीसरे नम्बर पर रहने वाले टापर्स को 1-1 लाख रूपया दिया जायेगा। साथ में लैपटाप और स्मार्टफोन दिया जायेगा।

लाखों छात्र बैठेंगे परीक्षा में Jharkhand board exam 2023

जानकारी के अनुसार इस वर्ष परीक्षा में प्रदेश के करीब 8 लाख विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे। जिसमें 10वीं के बरीब 4.50 लाख और इंटर के लिए 3.50 लाख छात्र बैठेंगे। बोर्ड परीक्षा का आयोजन झारखंड में 14 मार्च से शुरू होकर 5 अपै्रल तक चलेगी।

सरकार ने छात्रों कहा है कि वह परिणाम के सम्बंध में भूलकर परीक्षा की तैयारी में जुटें। मन लगाकर पढ़ाई करें अवश्य ही परिणाम अच्छा अयेगा। लेकिन केवल परिणाम के सम्बंध में सोचकर तैयारी करने से कई बार परेशानी बढ़ जाती है। दिमाग भ्रमित होने लगता है। इसलिए आवश्यक है कि केवल तैयारी करें।

Next Story