100 And 200 Rupees Note New Guidelines 2023: 100, 200 रुपए के नोटों को लेकर आई बड़ी खबर, RBI ने जारी किया Latest Update
100 And 200 Rupees Note New Guidelines 2023: 100, 200 रूपए से लेकर छोटे नोट और सिक्को को लेकर RBI एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. दरअसल छोटी नोट और सिक्को की वजह से लोग खुल्ले यानी चेंज को लेकर परेशान होते रहते है. ATM में भी छोटी नोट न निकलने से लोग परेशान रहते है. और इस बात की शिकायत अक्सर RBI के पास पहुँचती है. इस छोटी मोटी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए RBI एक खास कदम उठाने वाला है.
जानकारी के मुताबिक RBI एटीएम में 100 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर सकता है. इसके साथ ही आरबीआई यूपीआई आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है. यूपी आधारित एटीएम से लोग छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
RBI के अधिकारियों को लगातार मिल रही शिकायतों का समाधान करने के लिए RBI के कई बड़े अधिकारियो की इस बैठक में कई सुझाव दिए गए है इनमें यूपीआई एटीएम से लेकर अधिक छोटे नोटों को बाजार में उतारने जैसे कदमों पर बात हुई.
बाजार में छोटे नोटों की कमी के चलते उनको 50, 100, 200, 500, रुपए खर्च करने पड़ते हैं. क्योंकि लोगों को बैंक से छोटे नोट बहुत कम ही मिलते हैं और बाजार में भी लोगों के छोटे नोट बहुत कम देखने को मिलते है.