1 मई 2024: नए महीने के साथ आए 5 बड़े बदलाव, गैस सिलेंडर सस्ता, फ्लाइट टिकट महंगा हो सकता है
5 big changes with may 1st 2024
नई दिल्ली, 1 मई: नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है।इनमें गैस सिलेंडर का दाम कम होना, ATF के दाम बढ़ने से फ्लाइट टिकट महंगा होना, ICICI और Yes Bank में सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव, IDFC First Bank में क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर GST लगना शामिल हैं। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा।
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 20 रुपए तक सस्ता
आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम हो गए हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। वहीं कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1859 रुपए में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1879 रुपए थे। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1717.50 रुपए से 19 रुपए कम हो कर 1698.50 का हो गया है। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपए का मिल रहा है।
2. ICICI ने सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव किए
ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र में 200 रुपए की फीस देनी होगी।
3. ATF की कीमत 749.25 रुपए तक बढ़ी, हवाई सफर महंगा हो सकता है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है।
4. Yes Bank में मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव
यस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाले चार्जेस में बदलाव किया है।
5. IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगेगा GST
IDFC फर्स्ट बैंक ने कहा है कि यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपए से अधिक होने पर वह 1% + GST अतिरिक्त लगाएगा।
6. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 मई को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।