मध्यप्रदेश

एमपी के मेडिकल कॉलेजो में काम बंद हड़ताल, OPD में भी नहीं मिलेगा उपचार

एमपी के मेडिकल कॉलेजो में काम बंद हड़ताल, OPD में भी नहीं मिलेगा उपचार
x
एमपी के मेडिकल कॉलेजों में ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति का डॉक्टरों ने किया विरोध

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले डॉक्टर मंगलवार को काम बंद हड़ताल कर रहे है। जिससे मेडिकल सेवा पर प्रभाव पड़ सकता है। हंडताल को लेकर डॉक्टरों के संगठनों ने लामबंद होकर अपनी रणनीति बनाते हुए हड़ताल पर जाने का मन बना लिए है। सरकार उनके मांगो को मान लेती है तो ठीक नही तो वे आगे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

प्रशासकों की नियुक्ति का विरोध

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों में प्रशासकों की नियुक्ति का प्रस्ताव ला रही है। प्रस्ताव पास हो जाता है तो अब मेडिकल कॉलेजों की कमान अधिकारियों के हाथ में होगी, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि टेक्निकल संस्थाओं में टेक्नोक्रेट्स काम करें न कि ब्यूरोक्रेट्स।

दूसरें राज्यों में नही है ब्यूरोक्रेट्स

डॉक्टरों के संगठनों का कहना है कि मध्यप्रदेश ही ऐसा राज्य है जंहा सरकार ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है, जबकि देश में कहीं भी मेडिकल कॉलेजों में ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति नहीं है।

मरीजों को होगी समस्या

डॉक्टरों के द्वारा की जा रही प्रदेशव्यापी इस काम बंद हड़ताल से मरीजों को समस्या आएगी, दरअसल डॉक्टरों ओपीडी, चिकित्सकीय कार्य, ऑपरेशन, शैक्षणिक कार्य सहित अन्य सभी सेवाएं बंद कर रहे है। ज्ञात हो कि डॉक्टरों की इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज का पूरा अमला शामिल है। इसमें डॉक्टरों के साथ ही नर्सिग स्टाफ, जूनियर डॉक्टरों का संगठन सहित मेडिकल के अन्य संगठनों ने हड़ताल के समर्थन में घोषणा किए है।

Next Story