- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर में कोरोना से...
जबलपुर में कोरोना से महिला की मौत, सरकार हुई अलर्ट, सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
MP Corona News: देश में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे है। तो वहीं एमपी के जबलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है। तो वही एमपी सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई। जिससे कोरोना संक्रमण प्रदेश में न फैल सकें और समय रहते सरकार कदम उठा सकें।
सीएम ने बुलाई बैठक
कोरोना केस एवं प्रदेश में ईलाज आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बैठक बुलाई है। जिससे कोरोना संक्रमण को प्रदेश में समय से पहले ही बढ़ने से रोका जा सकें।
महिला की हुई मौत
खबरों के तहत एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमित 77 साल की महिला की मौत हुई है। जानकारी के तहत महिला ने कोविड के लगने वाले दोनों डोज लगवाएं हुए थें। उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई और परिजन ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां कोविड के संभावित लक्षण को देखते हुए डॉक्टरों ने जांच करवाई और महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहीं ईलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
चौथी लहर की आशंका
ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली, केरल समेत कई राज्यों में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे है। जिसके चलते कोरोना के चौथी लहर की आंशका को देखते हुए राज्य की सरकारें जंहा अलर्ट हो गई है वही केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने भी राज्य सरकारों को पत्र जारी करके समीक्षा और व्यवस्था के निर्देश दिए है। हांलाकि चौथी लहर को लेकर सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोई अधिकारिक घोषणा अभी नही की गई है।