मध्यप्रदेश

एमपी: महिला बाल विकास की अधिकारी और उसका पति रिश्वत लेते ट्रेप

Sidhi MP Lokayukta Trap News
x

Sidhi MP Lokayukta

एमपी के सागर लोकायुक्त ने परियोजना अधिकारी एवं उसके पति को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।

Sagar MP News: बिलों के भुगतान कराने के एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग मालथौन की परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे को सागर की लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया है। अधिकारी के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। तो वही इस रिश्वत मामले में शामिल उनके पति संदीप दुबे को भी सह अभियुक्त लोकायुक्त ने बनाया है।

खाना बनाने वाली समूह से ले रही थी रूपये

लोकायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता समशुद्दीन उर्फ सिकंदर खान निवासी ग्राम बरोदिया कला की मां और पत्नी के जनसेवा स्व सहायता समूह, बरोदिया कला में 6 आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन वितरण का कार्य करता है। शिकायत में बताया कि स्व सहायता समूह के बिलों को विभाग में लगाया था, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग मालथौन की परियोजना अधिकारी ऋचा दुबे बिलों का भुगतान में कमीशन के रूप में 25 हजार रुपए की मांग कर रही थी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी।

कार्यालय में हुई कार्रवाई

शिकायत की जांच में पुष्टि होने पर लोकायुक्त की टीम कार्रवाई के लिए माथलौन पहुंची थी। जहां कार्यालय में शिकायत कर्त्ता जैसे रिश्वत के 25 हजार रूपये दिए उन्हे लोकायुक्त ने पकड़ लिया। बताया गया है कि रूपये लेने में महिला का पति भी शामिल रहा। जिसके चलते उसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि आए दिन रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी पैसों का लालच इतना ज्यादा सरकारी मुलाजिमों में भरा हुआ है कि वे रिश्वत लिए बिना कोई काम नही कर रहें है। यही वजह है कि वे अब लोकायुक्त के हाथों बंध रहे है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story