मध्यप्रदेश

MP Startup Policy: नई स्टार्टअप पॉलिसी के सहारे प्रदेश के युवा भरेंगे सपनों की उड़ान, इंदौर में होगी हब की स्थापना

MP New Start Up Policy 2022
x
MP Startup Policy 2022: स्टार्टअप के लिये इंदौर में होगी हब की स्थापना

MP New Startup Policy 2022: प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि एमपी में कार्य कर रहे विभिन्न स्टार्टअप्स (Startups) को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए इन्दौर (Indore) में हब की स्थापना की जाएगी। मध्य प्रदेश में लागू होने वाली स्टार्टअप नीति (Startup Policy) और स्टार्टअप पोर्टल (Startup Portal) से प्रदेश में नवाचारों के क्रियान्वयन के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध हो सकेगा।

मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति (MP Startup Policy)

इस दौरान सीएम शिवराज मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति (Madhya Pradesh Startup Policy) तथा योजना कार्यन्वयन के संबंध में निवास कार्यालय में बैठक को संबोधित कर रहे थे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, सचिव सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम पी. नरहरि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश की स्टार्टअप नीति और स्टार्टअप पोर्टल का जल्द ही क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। क्रियान्वयन की शुरूआत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ वर्चुअल सहभागिता के आधार पर होगी।

मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति और पोर्टल के क्रियान्वयन में भारत सरकार के उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का सहयोग प्राप्त हो रहा है। साथ ही सीआईआई, फिक्की, पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स, नेस्कॉम तथा टाई आदि राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएँ भी सहयोग कर रही हैं। निकट भविष्य में स्टार्टअप के लिए फंडिंग, राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन ईको सिस्टम के प्रोत्साहन के लिए जारी गतिविधियाँ और प्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं उसके क्रियान्वयन पर परिचर्चा के सत्र भी होंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story