- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश: 100 साल...
मध्य प्रदेश: 100 साल की मांगीबाई अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम क्यों कर रहीं? खुद के 14 बच्चे हैं
Mangibai 25 bighas of land PM Modi: मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली 100 साल की मांगीबाई के पास 25 बीघा जमीन हैं. मांगीबाई यह जमीन पीएम मोदी के नाम करने जा रही हैं. मांगीबाई ने कहा है कि वो अपनी जमीन पीएम मोदी को इसी लिए देना चाहती हैं क्योंकी उन्होंने मुझे पाला-पोसा है.
मांगीबाई ने कहा मोदी मेरा लाल मेरा बेटा है
मांगीबाई ने कहा- मोदी मेरा लाल मेरा बेटा है. हमें गेंहू-चावल, खाद बीज दिया है. हमारा इलाज करा रहा है. फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है. तीर्थ यात्रा कराइ है. रहने के लिए कालोनी में घर दिया है. मुझे विधवा पेंशन दे रहा है.
मैंने पीएम मोदी को कभी सामने से नहीं देखा, लेकिन टीवी में जरूर देखा है. मेरे लाल मेरे बेटे से मिलना चाहती हूं. उसके सिर में हाथ रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं. पीएम मोदी से सिर्फ इतना कहना चाहती हूं की विधवा पेंशन और बढ़ा दें
मांगीबाई के 14 बच्चे, उन्हें कुछ नहीं देना
मांगीबाई के 14 बच्चे हैं. जिनमे 12 बेटियां और 2 बेटे हैं. लेकिन वो अपनी जमीन सिर्फ पीएम मोदी के नाम करना चाहती हैं. पीएम मोदी उनके जितने काम आए हैं उतना उनके खुद के बच्चे भी नहीं आए. मांगीबाई के घर में पीएम मोदी की तस्वीर है. वो रोज सुबह उठकर स तस्वीर को देखती हैं. उन्हें अपने बच्चों से मोदी को ही वोट देने के लिए कहा है.
"कोई कुछ भी कहे, वोट तो मोदी जी को ही दूँगी"
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) June 23, 2023
राजगढ़ की लगभग 90 वर्षीय मांगीबाई तंवर जी का प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रति स्नेह और विश्वास देखिए... pic.twitter.com/5nc3Qfqwoh
22 जून को BJP कार्यकर्ता PM नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 9 साल पूरे होने पर विकास योजनाओं से जुड़ा पत्र बांटने हरिपुरा जागीर गांव पहुंचे थे. BJP कार्यकर्ता मांगीबाई के घर भी पत्र देने पहुंचे थे. मांगीबाई ने कार्यकर्ताओं से कहा कि PM मोदी का पत्र हो, तब ही देना, किसी और का हो तो मत देना.