मध्यप्रदेश

MP में स्कूलों ने जबरन फीस मांगी तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
MP में स्कूलों ने जबरन फीस मांगी तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर
x
MP में स्कूलों ने जबरन फीस मांगी तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबरभोपाल : MP में जहा CORONAVIRUS का प्रकोप चल रहा है वही दूसरी

MP में स्कूलों ने जबरन फीस मांगी तो खैर नहीं, पढ़िए पूरी खबर

भोपाल : MP में जहा CORONAVIRUS का प्रकोप चल रहा है वही दूसरी तरफ कुछ स्कूलों द्वारा जबरन फीस मांगने की शिकायत आ रही है मिली जानकारी के अनुसार LOCKDOWN की वजह से अप्रैल माह में जहा स्कूल नहीं लगी तो किस बात को लेकर जबरन फीस मांगी जा रही ये चिंता का विषय है शिकायतें के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को निजी स्कूलों को निर्देशित किया है कि 30 अप्रैल तक अभिभावकों से फीस नहीं मांगे।

REWA में TOTAL LOCKDOWN का पालन नहीं कर रहे थे लोग, फिर POLICE ने…

MP शहर में कई निजी स्कूलों की ओर से अभिवावकों को फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे है। इस संबंध में पालक महासंघ की ओर से शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं।

REWA : High and higher secondary SCHOOL की मान्यता के लिए नए नियम, पढ़िए

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story