- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Weather Forecast:...
MP Weather Forecast: एमपी के इन 7 जिलों का बिगड़ेगा मौसम, चलेगी आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार
MP Weather (मध्य प्रदेश का मौसम): आगामी 24 घंटो के दौरान एमपी के 7 जिलों का मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम का यह परिवर्तन आम जनजीवन को प्रभावित कर सकता है।
यहां का बिगड़ेगा मौसम
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर एवं ग्वालियर जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली के चमकने और वज्रपात होने की संभावना है। इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चल सकती है।
पश्चिम की हवाओं से बिगड़ेगा मौसम
मध्य प्रदेश का मौसम जल्द ही बिगड़ने के आसार बन रहे है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण मौसम में इस तरह के बदलाव का अंदेशा है। इससे आसमान में बादल छाएंगे। तापमान कम होगा। तेज हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में आंधी आएगी। आंधी के साथ बारिश भी होगी। आंधी से नुकसान होगा है।