मध्यप्रदेश

MP Weather Report: एमपी में मौसम ने बदली करवट, प्रदेश इन जिलों 5 मई तक हल्की बारिश के आसार

MP Monsoon News
x
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम बदलाव से तापमान में राहत

MP Weather News: जैसा की पूर्व में ही अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम बिगड़ेगा और हुआ भी वैसा ही। रविवार की शाम मौसम बदला तो देर रात तक में बारिश के साथ ओले की बौछार भी एमपी में हुई है। रविवार की रात मौसम सुहाना रहा तो वही सोमवार का तेज धूप निकली है।

यहां हुई ओले और बारिश की बौछार

एमपी मे खराब हुए मौसम के बीच नर्मदापुरम में तेज बारिश हुई, वहीं सीधी में 6 मिलीमीटर तो राजगढ़ में हल्की बारिश हुई। सीहोर के शाहगंज क्षेत्र में ओले गिरे। इंदौर में बादल छाए रहे। बारिश के बाद कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। भोपाल में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। यंहा दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह इंदौर तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिन भर गर्म हवाएं चलती रहीं। ग्वालियर में आंधी चलने के साथ बादल छा गए। कुछ यही हाल पचमढ़ी का रहा और शाम को आंधी चलने के साथ तेज बारिश हुई। इससे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सामने पेड़ भी गिर गया। सागर में दोपहर के समय बादल छाए। तेज हवाएं चलीं। कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तो वही सीहोर में दोपहर बाद मौसम बदल गया। शाहगंज इलाके में ओले भी गिरे। कहीं-कहीं बारिश भी हुई।

विंध्य का बिगड़ा मौसम

विंध्य क्षेत्र के सीधी जिले में बारिश हुई है। एमपी से सबसे ज्यादा सीधी जिले में 6 मिमि वर्षा रिकार्ड की गई है। सतना जिले के कोटर तहसील क्षेत्र के बिहरा में तेज बारिश हुई। वहीं कुछ जगह बूंदाबांदी के साथ आंधी चली। रीवा में दिन में तेज गर्मी पड़ी। शाम को कई क्षेत्रों के हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादल छा गए।

अभी और बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पाकिस्तान से आ रही हवाओं से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण नमी आ रही है। इसी कारण, 5 मई तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान भोपाल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में बादल छाने से गर्मी से राहत तो रहेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी।

अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल, सागर, विदिशा, दमोह, रायसेन और देवास समेत 7 इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दोपहर तक गुना, अशोकनगर, सीहोर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सिवनी में भी हल्की बारिश के आसार हैं।

एमपी का लुड़का पारा

मौसम में आए बदलाव का असर तापमान पर पड़ा है और 2-3 डिग्री तापमान कम हुआ है। रात को भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तीन से चार दिन इसी तरह मौसम रहने की संभावना जताई है। इसके बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story