मध्यप्रदेश

MP: हम पिछड़ों के अधिकार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: CM शिवराज

MP: हम पिछड़ों के अधिकार के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: CM शिवराज
x

shivraj singh chauhan

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने पचायत चुनाव को लेकर यह कहा।

MP Panchayat Chunav News: जैसा कि पहले ही कयास लगाये जा रहे थे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना मुश्किल है। अब धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे तौर पर कहा है कि हम पिछड़ा वर्ग के अधिकार के साथ अन्याय नहीं होंने देंगे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ हो इसके लिये मध्यप्रदेश के साथ ही केन्द्र सरकार भी कोर्ट जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पंचायती अधिनियम में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों या किसी भी वर्ग के अधिकार के साथ कभी भी अन्याय नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नीट में हमने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया है।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ओबीसी आरक्षण के कारण जो स्थिति निर्मित हुई है उसके लिये सरकार जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 5 दिन बाद भी पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित है। इस संबंध में सरकार से स्थिति को स्पष्ट करने की बात कही गई। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार जल्दबाजी में परिसीमन और आरक्षण को लेकर अध्यादेश लेकर आई थी।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने मनमानी तरीके से 2019 में परिसीमन किया था। कांगेस इस मामले को लेकर 5 बार न्यायालय गई थी। यदि यह गलत है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story