मध्यप्रदेश

एमपी के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Suyash Dubey | रीवा रियासत
14 Aug 2022 8:21 AM IST
Updated: 2022-08-14 03:48:35
Madhya Pradesh Weather Forecast
x

Weather Update

MP Weather Alert: एमपी में बारिश को देखते हुए जारी किया गया येलो अलर्ट

MP Weather Alert News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों मानसून सक्रिय (Monsoon Active) है और मौसम विभाग (Weather Department) लगातर मौसम के मिजाज पर नजर बनाए हुए है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के तहत एमपी के 24 जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति 16 अगस्त तक बनी रहेगी।

इन जिलों में बारिश के संकेत

मौसम केंद्र के अनुसार शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया एवं रायसेन जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। तो वही भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश लेकिन वज्रपात का खतरा है।

बीते 24 घंटो में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर भोपाल, इंदौर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानो पर वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा विंध्य क्षेत्र में हुई है।

Next Story