- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- वाह रे मध्य प्रदेश का...
वाह रे मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य महकमा, 108 का डीजल खत्म, सड़क पर हुआ महिला का प्रसव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास के चाहे जितने वायदे कर ले लेकिन यहां का स्वास्थ्य महकमा सुधारने वाला नहीं है। जिले से लेकर प्रदेश में बैठे अधिकारी अफसर बेपरवाह है। चिकित्सक निजी प्रैक्टिस में अपने क्लीनिक क्यों में पैसा समेटने में लगे हुए हैं। अस्पताल में इलाज करने का समय ही नहीं मिल रहा। काम के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति जिससे मुख्यमंत्री तक विकास के आंकड़े पहुंचाया जा सके। जिले के विकास खंड शाहनगर अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जहां प्रसूता को ले जा रही 108 एंबुलेंस का डीजल ही खत्म हो गया। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का सड़क पर प्रसव कराया गया। इससे शर्म की बात क्या हो सकती है।
पन्ना जिले के बनौली का मामला
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र अंतर्गत बनौली की रहने वाली रेशमा आदिवासी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एंबुलेंस पहुंची भी लेकिन जब प्रसूता को लेकर एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाह नगर के लिए निकली वह बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई।
घुप्प अंधेरा और जंगल का साया
बताया जाता है कि 108 वाहन के रुकते ही वाहन में सवार प्रसूता, उसके परिजन तथा आशा कार्यकर्ता का दिल ही बैठने लगा। चारों ओर घुप्प अंधेरा था तो वही जंगल की सनसनाहट लोगों को भयभीत कर रही थी।
108 के चालक ने बताया कि लगता है डीजल खत्म हो गया। वह डीजल के जुगाड़ में हाथ पैर मारने लगा और इधर प्रसूता की प्रसव पीड़ा भी तेज हो गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि इस अंधेरे में क्या किया जाए।
लेकिन प्रसूता की हालत को देखते हुए वाहन 108 में सवार महिला के परिजन और आशा कार्यकर्ता ने हिम्मत दिखाई। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में प्रसव के कार्य में जुट गई। गनीमत यह रही कि महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया।