- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गोबर प्लांट से विंध्य...
गोबर प्लांट से विंध्य की होगी तरक्की, मिलेगा रोजगार और बढ़ेगी इंकम : पूर्व विधायक तिवारी
रीवा (Rewa) विंध्य की तरक्की में यहां का गोबर अपनी महती भूमिका निभा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि तहसील स्तर पर गोबर प्लांट लगाया जाये। यह बाते पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी (Formal MLA Laxman Tiwari) ने कही है। उन्होने कहा कि विंध्य में गोबर बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। सरकार इसकी खरीदी करके रोजगार के जहां अवसर तैयार कर सकती है वही सरकार को भी इससे लाभ मिलेगा।
आंदोलन होगा तेज
उन्होने बताया कि जन अस्मिता यात्रा का 9वां चरण शुरू करने जा रहे है। इसकी शुरूआत 25 अक्टूबर को रीवा के पद्रमधर पार्क से होगी। उन्होने बताया कि जन हितैषी इस मुद्दे को लेकर वे अब आदोलन को और तेज करने जा रहे है। जिसमें बड़ी सभाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान गोबर प्लांट एवं विध्य प्रदेश बनाए जाने की ओर आकृष्ट करायेगे। उन्होने बताया कि अब तक 8 चरण का आंदोलन हो चुका है। इस दौरान 3 हजार किलोमीटर की यात्रा की गई तथा 390 सभाए आयोजित की जा चुकी है। वही 20 चरणों का यह आंदोलन होगा और 2023 में पूरा होगा।