- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Vidhwa Pension MP...
Vidhwa Pension MP 2023: बड़ा ऐलान! अब अकाउंट में हर महीने आएंगे ₹15000
Vidhwa Pension MP 2023 | Vidhwa Pension Madhya Pradesh 2023: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के 112 नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि की जायेगी। वर्तमान में 8 हजार रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
MP Vidhwa Pension | Madhya Pradesh Vidhwa Pension
मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में द्वितीय विश्व युद्ध में भाग लेने वाले नॉन पेंशनर भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं की कुल संख्या 112 है। इनमें पूर्व सैनिक 2 एवं विधवाएँ 110 शामिल हैं। उन्होंने बताया है कि बढ़ती महँगाई के कारण जीवन-यापन के लिये सहायता राशि को 8 हजार से बढ़ा कर 15 हजार रूपये प्रतिमाह करने पर विचार किया जा रहा है।
------------------------------
जून में 36 लाख 54 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को, 526 करोड़ 63 लाख सब्सिडी का लाभ
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना में जून में 27 लाख 50 हजार 421 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 147 करोड़ 23 लाख रूपये एवं अटल किसान ज्योति योजना में 9 लाख 4 हजार 352 कृषि उपभोक्ताओं को 379 करोड़ 40 लाख की सब्सिडी दी गई है।
गौरतलब है कि राज्य शासन जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता के पालन में बिजली उपभोक्ताओं की भरपूर मदद की जा रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि अटल गृह ज्योति योजना एवं किसान ज्योति योजना में जून माह में 36 लाख 54 हजार 773 बिजली उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया है।
------------------------------
कूनो में चीतो की सतत् मॉनीटरिंग की जा रही है
प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री असीम श्रीवास्तव ने बताया कि कूनो में नर चीता प्रभास एवं मादा चीता वीरा के स्वास्थ्य परीक्षण बाड़े में किया गया। दोनों चीते स्वस्थ हैं। अगले स्वास्थ्य परीक्षण तक दोनों को बाड़े में रखा जायेगा।
कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम और नामिबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक 6 चीतों के रेडियों कॉलर हटाये गये है।