- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ग्वालियर
- /
- Video : ट्रैफिक की...
Video : ट्रैफिक की महिला सूबेदार ने बिना हेलमेट पहने व्यक्ति को ही जड़ा थप्पड़ की बाइक सवार के गाल हुए लाल
MP Gwalior News : एमपी पुलिस इन दिनों हेलमेट (Helmet) को लेकर सख्त है। प्रदेश भर में बिना हेलमेट के वाहन चालने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसी के तहत ग्वालियर में बिना हेलमेट पहन कर सफर कर रहे दो पहिया वाहन चालकों की जांच करने में ट्रैफिक की महिला सूबेदार लगी हुई थी। उन्होने जांच के दौरान दो युवकों को जोरदार थप्पड़ (Slap) लगाकर पुलिसिया एक्शन में जवाब दिया।
वीडियो हुआ वायरल
ट्रैफिक की महिला सूबेदार और वाहन सवारों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Gwalior Police Viral Video) में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां ड्यूटी में तैनात महिला सूबेदार पहले बिना हेलमेट लगाए व्यक्ति के चेहरे पर थप्पड़ लगाती हुई नजर आ रही है। उनका पुलिसिया अंदाज यहीं तक नहीं रुका बल्कि बीच बचाव करने वाले हेलमेट धारी को भी उसने थप्पड़ रसीद कर दिया।
Gwalior Lady Subedar Slap Viral Video :
Woman cop sonam parasher assaulted two males in Gwalior.
— Saurabh Bahuguna46 (@bahuguna46) October 11, 2022
What action has been taken against her? @GwaliorPolice #india #MadhyaPradesh #girlpower
महिला पुलिस अधिकारी सोनम पाराशर द्वारा दो पुरुषों पर assault।
क्या करवाई हुई इस अधिकारी के खिलाफ?#GenderBiasedLaws #Mentoo pic.twitter.com/OhXS6AAjba
ऐसे बिगड़ा मामला
ग्वालियर शहर के गांधी रोड पर स्थित तानसेन होटल के पास यातायात पुलिस ने जांच प्वाइंट बनाया हुआ है। जहां शाम के समय ट्रैफिक की महिला सूबेदार अपने स्टाफ के साथ वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच बिना हेलमेट पहन कर जा रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोक लिया और चालानी कार्रवाई कर रही थी।
ट्रैफिक की महिला सूबेदार का आरोप है कि चालानी की रसीद कटाने पर शख्स जुर्माने के रूपये उसके चेहरे पर फेंक रहा था। जिसके चलते उसे यह कदम उठा पड़ा है। ज्ञात हो कि महिला इंस्पेक्टर मारपीट के दौरान यह भी कहती रही कि इसे वाहन बुलाकर थाने ले चलो...
एसपी ने जांच के दिए आदेश
ट्रैफिक की महिला सूबेदार के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद ग्वालियार एसपी श्री सांघी ने कहा कि रूपये फेंकना गलत है, लेकिन जो मारपीट की गई है उसके लिए डीएसपी को जांच करने के आदेश दिए गए है। जांच रिपोट आने पर कार्रवाई की जाएगी।