मध्यप्रदेश

MP के मंडियो में उतार चढ़ाव का दौर जारी, चने के भाव में उछाल तो तुवर की कीमत में आई गिरावट, फटफट से जानें मंडी भाव को लेकर LATEST UPDATE

Satna Mandi Bhav Latest Updates
x
MP Mandi Bhav 2023 Latest Update: मध्य प्रदेश की मंडी में इस समय चने के भाव में जहां तेजी देखी जा रही है वहीं तुवर के भाव में गिरावट नजर आ रही है। मसूर और सब्जियों के भाव में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिल रहा है।

MP Mandi Bhav News: मप्र के इंदौर मंडी में मंगलवार सुबह चने के भाव में तेजी देखने को मिली। अन्य दिनों की अपेक्षा चने की कीमत ज्यादा रही। इंदौर की मंडियों मे डॉलर चना की कीमत 3710 रूपए से 12450 रूपए के बीच देखा गया। वहीं देशी चना की कीमत 4250 रूपए से 6350 रूप्ए के बीच रही। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले कुछ समय से डॉलर चना की कीमत में काफी तेजी के साथ वृद्धि हुई है। तुवर का दाम अचानक से गिर गया है। इंदौर की मण्डियों में अब तुवर 2 हजार की कीमत में बिक रहा है।

अनाजों और फसलों के नए भाव

इंदौर की मण्डियों में 2050 रूपए से 5450 रूपए के बीच सोयाबीन बिक रहा है। गेहूं 1900 रूपए से 28 सौ रूपए तक बिक रहा है। मक्का पूर्व निर्धारित रेट 22 सौ रूपए की दर से बिक रहा है। मसूर 5300 में जहां बिक रहा है वहीं सब्जियों और फलों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिसमें सेब, केला, टमाटर, भिंडी, और लौकी के भाव में थोड़ी सी तेजी देखने को मिल रही है। हरी मिर्च, फूल गोभी, बैगन, पत्ता गोभी, धनिया मिर्च में आंशिक रूप से गिरावट देखने को मिली है।

तेजी की उम्मी

प्रतिदिन इस्तेमाल की जाने वाले आलू और प्याज की कीमत पूर्व निर्धारित है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में थोड़ी सी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार में तुवर 2 हजार रूपए की दर से बिक रहा है। जिसमें सफेद महाराष्ट्र तुवर की कीमत 35 सौ रूपए, कर्नाटक तुवर की कीमत 36 सौ रूपए और निमाड़ी तुवर की कीमत 44 सौ रूपए के आसपास देखने को मिली है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story