मध्यप्रदेश

एमपी की इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर आई अपडेट, फटाफट से जानें

Indian Railways News
x

Indian Railways

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच स्थाई / अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं।

इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ / टर्मिनेट होने वाली दो जोडी रेलगाड़ियों में वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में आगामी 25 फरवरी 2023 से तथा दयोदय एक्सप्रेस में आगामी 28 मार्च 2023 से ये कोच लगाए जाएंगे।

1) दिनांक 25.02.2023 से गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शॉन-ए-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन रानी कमलापति से तथा गाड़ी संख्या 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति शॉन-ए-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन निजामुद्दीन से दिनांक 26.02. 2023 से 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

कोच कंपोजीशन वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 01 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी 03 सामान्य श्रेणी, 01 लगेजवान वीपी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।

2)दिनांक 28.032023 से गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से तथा गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से दिनांक 29.03.2023 से 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठिआई छाबडा गुगोर, बारा, कोटा, लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बडवारा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कोच कंपोजीशन वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी के एक कोच बढ़ जाने से यह गाडी 101वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार 01 एसएलआरटी सहित 22 कोचों के साथ चलेगी।

Next Story