मध्यप्रदेश

एमपी: संस्कारधानी जबलपुर की शक्तिपुंज एक्सप्रेस को लेकर आई अपडेट, 22 दिसंबर तक इस रूट से जायेगी ट्रेन

Indian Railways News
x

Indian Railways

संस्कारधानी जबलपुर की शक्तिपुंज एक्सप्रेस को लेकर अपडेट आई है।

Jabalpur Hawda Shaktipunj Express Train: पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में प्री नॉन / नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब निर्धारित मार्ग से चलाने का निर्णय किया गया है। दिनांक 07.122022 से 22.12.2022 की अवधि में गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा- जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस (Jabalpur-Howrah-Jabalpur Shaktipunj Express) अब अपने निर्धारित मार्ग होकर ही गन्तव्य को जाएगी। अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिगरौली, चौपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपूरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन होकर जाएगी।

Next Story