मध्यप्रदेश

MP Vidhan Sabha Budget 2023: शिवराज सरकार के आखिरी विधानसभा बजट सत्र को लेकर आई UPDATE, जाने इस 29 दिनों मे क्या होगा?

MP Vidhan Sabha Budget 2023
x

MP Vidhan Sabha Budget 2023

MP Vidhan Sabha Budget 2023: एमपी का 15वां विधानसभा सत्र सोमवार से शुरू

MP Vidhan Sabha Budget 2023: मध्यप्रदेश का 15वां एवं शिवराज सरकार का आखिरी विधानसभा बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। चुनावी वर्ष का बजट सत्र होने के कारण न सिर्फ सत्र हंगामें दार हो सकता है बल्कि सरकार लोक लुभावनी घोषणाएं बजट में सत्र में प्रदेश वासियों के लिए कर सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा

विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने तैयरियों का जायजा लिए है। इस दौरान विधानसभा के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होने सत्र के सबंध की गई तैयारियों की जानकारी दी। तो वही सत्र सुचारू रूप से संचालित हो सकें इसको लेकर उन्होने ने जरूरी निर्देश भी दिए है।

29 दिनों का बजट सत्र

मध्यप्रदेश का विधानसभा बजट सत्र 29 दिनों का रखा गया है यह सत्र 27 फरवरी से शुरू हो कर 27 मार्च तक चलेगा। वही विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 1849 एवं अतारांकित प्रश्न 1855, कुल 3704 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 171, स्थगन प्रस्ताव की 03, अशासकीय संकल्प की 31,तथा शून्यकाल की 24 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अध्यादेश की भी 01 सूचना विधानसभा सचिवालय में प्राप्त हुई है।

Next Story