मध्यप्रदेश

लाड़ली बहना योजना को लेकर अपडेट, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

Suyash Dubey | रीवा रियासत
14 May 2023 5:14 PM IST
Updated: 2023-05-14 11:48:37
MP Ladli Behna Yojana
x
MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के पैसो का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के पैसो का इंतजार कर रहीं महिलाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhya Mantri Ladli Behana Yojana) के अंतर्गत अगले महीने से महिलाओं के खाते में राशि डाली जाएगी।

बताया गया की राशि वितरण के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। सीएम शिवराज ने कलेक्टर्स को निर्देश दिया है कि हर हालत में 10 जून को महिलाओं के बैंक एकाउंट्स में यह राशि डाल दी जाए।

सीएम शिवराज ने जानकारी दी की योजना की अनन्तिम सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायतों में सूची को चस्पा भी कराया जाए। उन्होंने कहा की आवेदनों के संबंध में प्राप्त आपत्तियों की ठीक ढंग से जाँच करें। कोई भी पात्र बहना लाभ से वंचित न रहे। सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा की बहनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्हें अनावश्यक बैंक आने की जरूरत नहीं पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स से फीड बैक भी लिया।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारीयों से निर्देश देते हुए कहा कि गेहूँ की खरीदी के बाद भुगतान में देरी न हो। उन्होंने कहा की पंचायतों में 25 लाख रूपए तक की राशि के कार्य पंचायतें ही करेंगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग से 25 लाख रूपए तक के कार्य नहीं कराए जाएँ। निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को अपनी पंचायत में कार्य करने का हक है। ब्याज माफी अभियान में डिफाल्टर किसानों के आवेदन भरवाए जाएँ। कल से अभियान शुरू हो रहा है।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर लाड़ली बहाना योजना को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक/ महाप्रबंधक श्री तरसेम सिंह जीरा को निर्देश दिये कि महिलाओं को बैंक के स्तर पर कोई परेशानी न हो, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित सभी कार्य बिना बाधा के संपन्न हो जाएँ।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story