मध्यप्रदेश

इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को लेकर अपडेट, हजारो यात्रियों को मिलेगा लाभ

Indore-Jodhpur Express
x
इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक, जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक एवं दादर-भगत की कोठी - दादर का जोधपुर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को बढाया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन द्वारा इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक जम्मूतवी-जोधपुर-जम्मूतवी का भगत की कोठी तक एवं दादर-भगत की कोठी - दादर क जोधपुर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार की अवधि को दिनांक 30.09.23 तक बढाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं का भगत की कोठी / जोधपुर तक अस्थाई विस्तार बढाया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 19225 / 19226, जोधपुर - जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.23 तक बढाया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 14807 / 14808, भगत की कोठी दादर- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा का जोधपुर स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.23 तक बढाया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 12466 / 12645, जोधपुर - इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा का भगत की कोठी स्टेशन तक विस्तार को दिनांक 30.09.23 तक बढाया जा रहा है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story