मध्यप्रदेश

दो जेल प्रहरी रिश्वत लेते लोकायुक्त के शिकंजे में फंसे, कैदी को अच्छी सुविधा दिलाने ले रहे थें रूपयें

Satna MP News
x
एमपी के श्योपुर में रिश्वत लेते हुये दो जेल प्रहरी को लोकायुक्त ने ट्रैप किया है।

मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) जिले की जेल के दो जेल प्रहरी बाल मुकुंद शर्मा एवं बंटी मीणा को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये ग्वालियर लोकायुक्त (Gwalior Lokayukta)ने रंगे हाथों ट्रैप किया है। पकड़े गये जेल प्रहरियों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

कैदी को सुविधा दिलाने ले रहे थें रूपये

आरोप है कि जेल प्रहरियों ने हत्या के आरोप में जेल में बंद भिंड (Bhind) निवासी डब्बू शर्मा के परिजनों से जेल के अंदर डब्बू को फोन पर बात कराने, अच्छा खाना तथा अन्य अच्छी सुविधा दिलाने के एवज में 20 हजार रूपयों की मांग रिश्वत के रूप में किये थें।

जेल प्रहरी के तंग करने एवं रिश्वत मागने की शिकायत कैदी के परिजनों ने लोकायुक्त ग्वालियर में की थी। जिस पर लोकायुक्त अधिकारियों ने एक टीम बनाई और जेल प्रहरियों के सरकारी आवास में दबिश देकर रिश्वत की रकम के साथ उन्हे पकड़ लिया।

मच गई खलबली

जेल पहरियों के रिश्वत लेने की जानकारी मिलते ही जंहा क्षेत्र में सनाका खिचा रहा वही जेल प्रशासन में खलबली मच गई। पकड़े गये जेल प्रहरियों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story