- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- दमोह में दो भीषण...
दमोह में दो भीषण हादसे, पुल से गिरी रीवा की स्कॉर्पियो, दो बाइको की भिड़त, 4 लोगो की मौत
Damoh Accident News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh District) में दो भीषण हादसे सामने आए है। सर्दी की सितम एवं कोहरे के चलते हुए हादसों में 4 लोगो की मौत हो गई है। जहां धुंध के चलते रीवा सबारों की स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई वही दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुल से नदी में गिरी स्कार्पियों
खबरों के तहत दमोह जिले के पटेरा तहसील के कुम्हारी थाना अंतर्गत चीलघाट पुल पर रविवार की सुबह स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी- 17-सीबी-4428 नदी में जा गिरी। बताया गया है कि सुबह के समय कोहरा धुंध होने के चलते वाहन अनियंत्रित हो जाने से सीधे नदी में जा गिरी। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थें। खबर है कि चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के जेब में मिले दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि वह रीवा (Rewa) निवासी वैभव तिवारी (Vaibhav Tiwari) है।
बताया गया है कि हादसे के बाद वहां के कुछ समाज सेवी कड़ाके की ठंड के बाद भी नदी में घुस कर स्कॉर्पियो सवारों को बाहर निकाले और पुलिस को सूचना देने के साथ ही उन्हे अस्पताल ले गए। जिसमें चालक कविंद्र द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस परिजनों से सम्पर्क करने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
दो बाइकों की भिड़त में तीन की मौत
वही दूसरा हादसा शनिवार देर रात दमोह (Damoh) के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी के गांव लकलका की है. जहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. बता दें कि एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही इमलिया चौकी से पुलिस मौके पर पहुची और मृतको की पहचान करने के साथ ही जांच कार्रवाई कर रही है।