- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- लाखो को होगा फायदा:...
लाखो को होगा फायदा: राजधानी भोपाल में पहली बार 200 MVA क्षमता के ट्रांसफार्मर का हुआ इस्तेमाल
MP Latest News: मध्य प्रदेश के नागरिको की सुविधा के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। जानकारी के अनुसार एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (MP Power Transmission Company) ने भोपाल के अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क में लगभग 13 करोड़ की अनुमानित लागत से 200 MVA क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित किया है। गत दिवस 220 KV सबस्टेशन गोविंदपुरा, भोपाल में (Substation Govindpura, Bhopal) मेसर्स टी एंड आर द्वारा निर्मित इस 200 MVA के पावर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया।
कम जगह में अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर
मुख्य अभियंता अतुल जोशी (Chief Engineer Atul Joshi) ने बुधवार को जानकारी देते हुए मीडिया से बताया कि भोपाल महानगर में विश्वसनीय और सतत् विद्युत ट्रांसमिशन के लिए 220 KV सबस्टेशन गोविंदपुरा में क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता हुई। भोपाल की घनी आबादी में स्थित गोविंदपुरा सबस्टेशन में जगह की कमी को देखते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 KV सबस्टेशन गोविंदपुरा में विशेष डिजाइन से तैयार करवा कर 200 MVA क्षमता का यह ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है।
अधिक क्षमता के साथ यह ट्रांसफार्मर प्रचलित 160 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर के सेटअप में ही स्थापित किया गया है। इस कारण सीमित जगह में भोपाल को 40 एम व्ही ए की अतिरिक्त ट्रांसफारमेशन क्षमता उपलब्ध की जा सकी। भोपाल की कुल स्थापित क्षमता अब बढ़कर 1294 एम व्ही ए की हो गई है।
घनी आबादी को होगा फायदा
विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से भोपाल के शहरी और गोविंदपुरा के औद्योगिक क्षेत्र को फायदा मिलेगा। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से इन क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण पर्याप्त विद्युत आपूर्ति उचित वोल्टेज में की जा सकेगी। साथ ही 132 KV सबस्टेशन लालघाटी, अयोध्या नगर, चंबल, एम ए सी टी, बगरौदा, तथा अमरावत खुर्द सबस्टेशनों को भी 220 KV सबस्टेशन गोविंदपुरा भोपाल सबस्टेशन से उल्लेखनीय सपोर्ट मिल सकेगा। इसके अलावा नजदीकी 132 के व्ही सबस्टेशन बैरासिया को भी फायदा होगा।