मध्यप्रदेश

Toll Tax: एमपी के इन 17 सड़कों पर लगेगा टोल टैक्स, प्राइवेट वाहनों से नहीं होगी वसूली

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
3 April 2022 7:10 AM
Updated: 3 April 2022 7:10 AM
Toll tax
x

Toll tax

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की 17 सड़कों पर टोल टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है. इन सभी मार्गों पर प्राइवेट वाहनों से टोल नहीं वसूले जाएंगे.

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की 17 सड़कों पर टोल टैक्स (Toll Tax) वसूलने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इन सभी 17 मार्गों पर प्राइवेट वाहनों से टोल नहीं वसूले जाएंगे.

मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (MP PWD) के अधिकारियों की माने तो सरकार ने राज्य की 17 सड़कों पर टोल टैक्स वसूली के निर्देश जारी किए हैं. इन सभी मार्गों पर 5 साल तक टोल वसूली की जाएगी साथ ही ठेके में 5 साल की वृद्धि भी की जा सकेगी. जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सड़कों के रखरखाव के लिए व्यावसायिक वाहनों (Commercial Vehicles) से टोल टैक्स लिया जाएगा. प्रति वर्ष थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर दर में वृद्धि होगी, जो सितंबर से प्रभावी की जाएगी. टोल से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग सड़कों के विकास और संधारण के काम में होगा.

इन 17 सड़क मार्गों पर होगी टोल टैक्स वसूली

  1. रीवा-बंकुइया-सेमरिया
  2. डबरा-भितरवार-हरसी
  3. खाटकीया-बीनागंज
  4. बदनावर-थांदला
  5. नसरुल्लागंज-खातेगांव
  6. परसोना-महूआ-बरखा
  7. कटनी-विजयराघवढ़-बरही
  8. हरदुआ-चाकघाट
  9. तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव
  10. उज्जैन-मक्सी
  11. मुरार-चितोरा
  12. सनावद-खरगोन
  13. पन्ना-अजयगढ़
  14. मोहनपुर-बेहट-मऊ
  15. आष्टा-कन्नौद
  16. महूआ-चुवाही
  17. शाजापुर-दुपाडा-कानड-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा

ऐसे वाहनों को टोल टैक्स वसूली में छूट रहेगी

  • प्राइवेट वाहन.
  • एंबुलेंस.
  • फायर ब्रिगेड.
  • भारतीय डाक तथा तार विभाग के वाहन.
  • कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टरट्राली.
  • आटो रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ी .
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकार.
  • भूतपूर्व सांसद एवं विधायक के वाहन.
  • केंद्र या राज्य सरकार से संबंधी वाहन.
  • सांसद-विधायक.
  • भारतीय सेना से संबंधित वाहन.

ये रहेगी दर

श्रेणी- दर (रुपये प्रति किलोमीटर, प्रति फेरा)

हल्के व्यावसायिक वाहन- 0.85

ट्रक- 2.11

मल्टी एक्सल ट्रक- 4.21

Next Story