- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Toll Tax: एमपी के इन...
Toll Tax: एमपी के इन 13 सड़कों पर पर्सनल कारों का नहीं लगेगा टोल टैक्स, जानिए
Toll Tax: घर से कार लेकर निकलते समय वाहन मालिक को सिर्फ पेट्रोल ही नहीं Toll टैक्स की भी चिंता सताती है। जगह-जगह बने टोल प्लाजा में गाड़ी पहुंचते ही चुपके से पैसे कट जाते हैं। लेकिन इस समस्या पर सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए पर्सनल कार मालिकों को एक राहत भरी घोषणा की है। अब मध्य प्रदेश की 13 सड़कों पर 1119 किलोमीटर का सफर बिना टोल टैक्स के कार मालिक कर सकेंगे।
कमर्शियल वाहनों पर जारी रहेगा टोल टैक्स
मध्य प्रदेश सरकाने ने स्पष्ट किया है कि जिन 13 सड़कों पर पर्सनल कार मालिकों को टोल टैक्स में छूट दी गई है, उन्ही सड़कों पर कमर्शियल वाहनों पर टोल टैक्स की वसूली जारी रहेगी। एक अनुमान के मुताबिक पर्सनल वाहन लेकर चलने वाले करीब चार लाख निजी वाहन लेकर चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी। सरकार का यह निर्णय प्रदेश के लोगों के लिए स्वागत योग्य हैं।
इन सड़कों पर नहीं लगेगा टोल
सरकार ने जिन सड़कों को पर्सनल कार मालिकों के लिए टोल मुक्त किया है अब उनकी लिस्ट आपको हम बताने जा रहे हैं। इन सड़कों से गुजरते समय अगर अपके वाहन का टोल कटता है कि तो आप इसका विरोध करते हुए शिकायत दर्ज रकवा सकते हैं। इसमें प्रदेश की इन 13 सड़कें शामिल है।
- रीवा से ब्यौहारी मार्ग - 80 किमी
- सिवनी से बालाघाट मार्ग - 87 किमी
- ब्यौहारी से शहडोल मार्ग - 85 किमी
- रतलाम से झाबुआ मार्ग - 102 किमी
- होशंगाबाद से पिपरिया मार्ग - 70 किमी
- होशंगाबाद से टिमरनी मार्ग - 72.40 किमी
- गोगापुर से महिदपुर से घोसला मार्ग - 45 किमी
- हरदा से आशापुर से खण्डवा मार्ग - 113.20 किमी
- पिपरिया से नरसिंहपुर से शाहपुर मार्ग - 161 किमी
- रायसेन से गैरतगंज से राहतगढ़ मार्ग - 101.50 किमी
- मलेहरा से लौंदी से चांदला से अजयगढ़ मार्ग - 60 किमी
- चांदला से सरवई से गौरीहर से मतौंड मार्ग - 43.70 किमी
- देवास से उज्जैन से बडनग़र से बदनावर मार्ग - 98.25 किमी