- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: शिक्षक की गलत...
सतना: शिक्षक की गलत हरकतों से तंग छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद, डेढ़ माह बाद पता चला घटना का पता, आरोपी गिरफ्तार
सतना- जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शिक्षक की गलत हरकतों से तंग आकर एक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। परिजनों को तकरीबन डेढ़ माह बाद जब घटना का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा के साथ थाने पहुंचे परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।
दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने बताया कि उंचेहरा थाना क्षेत्र आने वाले शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ने विद्यालय के शिक्षक लालमन चौधरी 55 वर्ष के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी। अपने शिकायती आवेदन में छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक द्वारा उससे कई बार छेड़खानी किए जाने के साथ ही अश्लील हरकत की गई थी। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कैसे चला पता
शिक्षक द्वारा किए जा रही गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने विद्यालय जाना ही छोड़ दिया। बताते हैं कि जब छात्रा स्कूल नहीं गई तो उन्होने उसे डांटना-फटकारना शुरू कर दिया। इसके बाद भी वह स्कूल जाने को राजी नही हुई। लेकिन छात्रा ने अपनी मां को इस बारे में बता दिया, बदनामी के डर से मां ने इस बारे में किसी को नीहं बातया। कुछ दिन बाद उसी विद्यालय में पढ़ने वाली पीड़िता की छोटी बहन को पता चला कि उसकी बड़ी बहन के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी की जाती है। छोटी बहन ने इस बारे में परिजनों को बता दिया।
वर्जन
छात्रा से छेड़खानी करने वाले शिक्षक को पकड़ लिया गया है। आरोपी शिक्षक को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।
डीआर शर्मा, थाना प्रभारी उंचेहरा