- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा कलेक्टर का...
रीवा कलेक्टर का अपराधियों पर चला चाबुक, तीन पर रासुका
रीवा कलेक्टर का अपराधियों पर चला चाबुक, तीन पर रासुका
रीवा जिले में माफियाओं तथा शातिर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले की कानून व्यवस्था तथा लोक शांति को लगातार भंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को जेल भेजने के आदेश दिये हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 के तहत की गई कार्यवाही
यह कार्यवाही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 के तहत की गई है।इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने शातिर अपराधी लकी साकेत उर्फ प्रशांत देवांगन पिता वंशपति साकेत आयु 25 वर्ष निवासी आनंद नगर बोदाबाग रीवा को जेल भेजने के आदेश दिये हैं। लकी साकेत द्वारा आमजनों से मारपीट, डराने-धमकाने, लूट एवं नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लगातार लिप्त रहने पर यह कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़े : रीवा के पटवारी कर रहे किसानो को परेशान, कलेक्टर साहब इन गरीबो की भी तो सुनिए…
इसी तरह जिला मजिस्ट्रेट ने विनोद पाण्डेय पिता कन्हैयालाल पाण्डेय आयु 42 वर्ष निवासी ग्राम अकौरी वर्तमान निवास गुलाब नगर रीवा को भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजने के आदेश दिये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने दस्सु उर्फ दशरथ गुजराती पिता गोविंद गुजराती आयु 26 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला रीवा को भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेजने के आदेश दिये हैं। इन सभी शातिर अपराधियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट ने इन तीन अपराधियों पर कार्यवाही की है। इन्हें केन्द्रीय जेल रीवा में निरूद्ध किया गया है।
यह भी पढ़े : रीवा कलेक्टर की हो रही हर जगह तारीफ, इस बार कर डाला कुछ ऐसा काम….
Corona Virus New Strain : भारत में भी मिला COVID-19 का नया Strain
Nokia 5.4 QUAD रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया: देखे कीमत, specifications
Oppo A15s ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत, specifications
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like