मध्यप्रदेश

रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:06 PM IST
रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..
x
रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..रीवा: कहते है जब आपके पास

रीवा के इस शख्स ने साइकिल को ही बना दी मोटरसाइकिल, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर है साइकिल..

रीवा: कहते है जब आपके पास हुनर है तो आप दुनिये की हर चीज़ पा सकते है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आया है. जहा एक ऑटो ड्राइवर ने साइकिल को ही मोटरसाइकिल बना डाली। सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन ये बात बिलकुल सच है. जानकारी के मुताबिक जिले के अकबर खान ने महज 14 हजार रूपए की लागत से साइकिल को ही मोटरसाइकिल बनाया।

आपको बता दे की पहले जब अकबर खान ने साइकिल से मोटरसाइकिल बनाई तो उसे चार्ज करना पड़ता था और 90 किलोमीटर जाने के लिए लगभग 5 रूपए खर्चा आता था. फिर अकबर खान ने सोचा की कई लोग ऐसे भी है जो 5 रूपए तक जोगाड़ करने में असमर्थ है. ऐसे लोगो के लिए फिर अकबर ने साइकिल को एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके साइकिल पर ही बैटरी लगा दी जो साइकिल चलाते ही आटोमैटिक चार्ज हो जाएगी। जिसका खर्च लगभग जीरो रूपए आएगा।

प्रदेश की शिवराज सरकार को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका,14 मंत्रियो समेत जिम्मेदारों को नोटिस

अकबर खान ने पूछताछ में बताया की उन्होंने गरीबो, असमर्थों के लिए ये साइकिल बनाई है जिसमे हर गरीब का सपना साकार हो सके. और ऐसे लोग जिनके पास कही जाने के लिए पैसो का जोगाड़ नहीं है. ऐसे लोग फ्री खर्चे में कही भी जा सकते है.

इस साइकिल में अकबर ने डिजिटल लाइट और इंडिकेटर भी लगाई है. अकबर ने कहा की उन्होंने खास तौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए एडवांस फीचर के साथ मोडिफाई किया है. साथ में अकबर ने सरकार से मांग की है की इस साइकिल को बनाने में सरकार उनकी मदद करे ताकि वो और साइकिल बना सके और गरीबो का सहारा बने।

रीवा: मढ़ी स्कूल की भूमि पर पानी की टंकी का अवैध निर्माण, आक्रोश व्याप्त

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story