- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Railway News: कई...
MP Railway News: कई ट्रेनों के बदले रूट, फटाफट से जानें कहीं आपके जिले की तो नहीं?
Indian Railways
MP Railway News: उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वॉशेबल एप्रॉन का मेंटेनेंस वर्क किया जाना है।
बता दें की इस कारण 15 अप्रैल से 29 मई तक 45 दिन का पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जा रहा है। इसके चलते कुछ गाड़ियों को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ियां रेल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरती हैं।
जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से 29 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से चलने वाली 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित रूट से चलेगी। इस ट्रेन को वाया कानपुर सेंट्रल-बांदा- ओहन- सतना होकर गन्तव्य को चलाया जाएगा। इस अवधि में यह गाड़ी फतेहपुर एवं प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर नहीं जाएगी।
तो वहीं इसी प्रकार 15 अप्रैल से 29 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रवाना होने वाली 04252 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल बदले हुए रास्ते वाया सतना- ओहन-बांदा होकर गन्तव्य को जाएगी। इस दौरान यह गाड़ी भी प्रयागराज जंक्शन और फतेहपुर स्टेशन पर नहीं जाएगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।