- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश की यह निजी...
मध्यप्रदेश की यह निजी अस्पतालें अब नहीं कर सकेंगी इलाज, यहां पर देखें A टू Z पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश के कुछ निजी अस्पताल अब मरीजों का इलाज नहीं कर सकेंगे। समय सीमा पर पंजीयन नहीं करवाना इन्हें महंगा पड़ गया है। अब न तो इन नर्सिंग होमों में इलाज हो सकेगा और न ही यहां पर मरीज भर्ती ही किए जा सकेंगे। नर्सिंग होम संचालकों द्वारा अपने-अपने अस्पतालों का पंजीयन नवीनीकरण नहीं कराया औन इनका पंजीयन खत्म हो गया। जिससे इन्हें इलाज सुविधा से वंचित कर दिया गया है।
सीएमएचओ ने जारी किया लेटर
एमपी जबलपुर के इन अस्पतालों में यदि आप इलाज करवाने जा रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़ना आवश्यक है कि यहां किन-किन नर्सिंग होमों के पंजीयन समाप्त हो गए हैं। वहां पर न तो मरीज भर्ती होंगे और न ही उनका उपचार किया जा सकेगा। जबलपुर की 12 अस्पतालों ने समय सीमा यानी 31 मार्च तक अपने-अपने अस्पतालों का पंजीयन नवीनीकरण नहीं करवाया था, जिसके कारण इन अस्पतालों का पंजीयन खत्म हो गया है। जबलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी लेटर में जबलपुर की 12 अस्पतालों को अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अंतर्गत धारा 6(2) के तहत रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।
जबलपुर के 12 नर्सिंग होम का पंजीयन समाप्त
जबलपुर के जिन नर्सिंग होमों का लाइसेंस समाप्त किया गया है उनमें फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं होने के साथ ही पंजीयन भी खत्म हो चुका था। स्वास्थ्य विभाग से जबलपुर की 12 अस्पतालों को निर्देशित किया है कि आदेश होने के दिनांक से किसी भी नए मरीज को भर्ती न किया जाए। इसके साथ ही पुराने भर्ती मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कर उन्हें डिस्चार्ज कर कार्यालय को सूचित किया जाए।
इन नर्सिंग होम्स में नहीं होगा उपचार
जिन 12 अस्पतालों के पंजीयन समाप्त हो गए हैं वहां पर अब मरीजों का उपचार नहीं हो सकेगा। जिसमें एचएन नेमा मेमोरियल हॉस्पिटल आईटीआई रोड विजय नगर, केएल मेमोरियल नर्सिंग होम नेहरू नगर मेडिकल कॉलेज, केजीएन अस्पताल रद्दी चौकी, लाइफ केयर आईसीयू एडवांस्ड क्रिटिकल केयर सेंटर राइट टाउन, महाकौशल हॉस्पिटेक्स एंड रिसर्च सेंटर शहपुरा, पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय दयोदयतीर्थ तिलवारा घाट, सप्तऋषि हॉस्पिटल राईट टाउन मानस भवन के पास, सर्वोदय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नेपियर टाउन रसल चौकी, श्री रावतपुरा सरकार आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल बिलखेरवा, सुख सागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुकंदवारा चरगवां, सूतिका गृह एंड शिशु कल्याण राईट टाउन और सुविधा पाली क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर मदन महल शामिल हैं।