मध्यप्रदेश

एमपी में हाईस्कूल, मिडिल स्कूलों में दूर होगी शिक्षको की कमी, बढे़ंगे 8 हजार पद, जल्द जारी होगा निटिफिकेशन

MP Teacher Posting List 2022
x

MP Teacher Posting List 2022

एमपी में स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है।

MP Teacher Bharti News, मध्य प्रदेश में टीचर भर्ती की न्यूज़: स्कूलों में शिक्षको की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग आठ हजार और उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस मामले में केवल शासन की मंजूरी का इंतजार विभाग कर रहा है। इन पदों के बढ़ने से वेटिंग कैंडिडेट और नियुक्ति का इंतजार कर रहे अन्य अभ्यर्थियों को फायदा होगा।

बताया गया है कि हाईस्कूल और मिडिल स्कूलों में करीब 70 हजार पद खाली है। करीब 20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें से 13 हजार शिक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। बाकी 8 हजार पदों पर नियुक्ति किन्हीं कारणों से रूकी हुई है। इसके अलावा विभाग 8 हजार और खाली पदों पर भर्ती की तैयारी में है।

इस तरह का आश्वासन बुधवार को डीपीआई की उपसंचालक कामना आचार्य ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले वेटिंग उम्मीदवारों को दिया है। अभ्यर्थी पद वृद्धि की मांग को लेकर पीएस, स्कूल शिक्षा और डीपीआई आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे थे। उन्होने आश्वासन दिया कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 3 हजार एवं माध्यमिक शिक्षकों के 5 हजार पद बढ़ाए गए हैं। जिनका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

इनका कहना है

राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा इंदर सिंह परमार ने बताया कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षको की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। रिक्त पदों की वृद्धि के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इससे बेरोजगारों को नियुक्ति तो मिलेगी ही स्कूलों में शिक्षको की कमी भी दूर होगी।

Next Story