- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- कानून का राज है फिर भी...
कानून का राज है फिर भी एक माह में दर्ज हुए 600 अपराध, अपराधिक घटनाओं से दहला जिला, जिम्मेदारों के आंख-कान बंद : SATNA LOCAL NEWS
कानून का राज है फिर भी एक माह में दर्ज हुए 600 अपराध, अपराधिक घटनाओं से दहला जिला, जिम्मेदारों के आंख-कान बंद : SATNA LOCAL NEWS
सतना (SATNA LOCAL NEWS) । बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर इन दिनों सतना जिला सुर्खियों में है। यह हम नही बल्कि सतना जिले के थानों में दर्ज अपराधिक रिकार्ड बताते है कि महज एक माह में ही लगभग 600 अपराध जिले थानों में दर्ज हो गये। बेखौफ बदमाश जहां सरेराह एटीएम में ब्लास्ट करने सहित हत्या, घर में घुसकर लूट, महिलाओं से सामूहिक बलात्कार, ठगी, चोरी व अन्य तमाम तरह की अपराधिक घटनाएं अंजाम दे रहे हैं।
वही जिले में निवासरत सभ्रांत लोग वर्तमान अपराधिक घटनाओं को लेकर सहमे हुए हैं। ऐसा महसूस हो रहा है कि हम कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। घर में रहें अथवा बाहर जायें। हालत यह है कि लोगों को बदमाश कब अपना शिकार बना लें कुछ नहीं कहा जा सकता। आमजन में दहशत व्याप्त है। आमजन को शायह यह महसूस हो रहा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है लेकिन जिम्मेदारों के आंख-कान बंद हैं।
एमपीः कर्जदार किसानों को प्रदेश सरकार ने दी राहत, कैबिनेट में लिए गये कई निर्णय…
ऐसे चला अपराध का दौर
नये वर्ष की शुरूआत में वृद्ध पर हमला कर लूट की घटना कोलगवां थाना में दर्ज हुई। 6 व 7 जनवरी की दरमियानी रात डाक्टर नीलेश्वर शर्मा में बदमाशों ने 86 वर्षीय मां शांति देवी पर हमला कर लाखों रुपये व जेवर लूट ले गये। वहीं दूसरी घटना सिविल लाइन थाना अंतर्गत सावित्री के घर में अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
17 जनवरी को कोलगवां थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में मनोज मिश्रा के घर में दिनदहाड़े उनकी पतनी उमा मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उनका हाट कट गया। 17 जनवरी को ही नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े रजौला बाइपास मड़हा मोड़ के पास कार सवार प्रिया सिंह एवं अनुज दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
17 जनवरी को ही अमदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाला गांव में नहर के किनारे रामकेश यादव के खेत में युवती की लाश मिली। इसी तरह 20 जनवरी को रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजहटा गांव में टमस नदी पर 35 वर्षीय युवक अजय पिता रामप्यारे की लाश मिली। 21 जनवरी की रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने घर जा रही महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया।
22 जनवरी को कोलगवां थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने मामा-भांजे के साथ मारपीट कर लूटपाट की। 23 जनवरी को कोलगवां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया गया। इसी दिन बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्दी जागीर गांव में 27 वर्षीय महिला बुधिया बुनकर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। 30 जनवरी को सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में बदमाशों ने एटीएम में ब्लास्ट कर लगभग 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। वहीं 31 जनवरी को कोठी थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिली।
संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप : Sidhi News