मध्यप्रदेश

MP में सुनाई देगी अफ्रीकन चीतों की गुर्राहट: मध्यप्रदेश में दहाड़ेगे अफ्रीकन चीते, भारत लाने की जा रही तैयारी

african cheetah
x

african cheetah

MP में सुनाई देगी अफ्रीकन चीतों की गुर्राहट: एमपी के वन्य प्राणी प्रेमी जल्द ही अफ्रीकन चीतों का दीदारकर सकेगे.

African Cheetah: वन्य प्राणी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है और जल्द ही एमपी में अफ्रीकन चीतों का वे दीदर कर सकेगे। चीतों को भारत लाने के तैयारी की जा रही है। खबरों के तहत 20 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। संभावना है कि मार्च या अप्रैल में चीते कूनो पार्क में लाए जा सकते हैं।

अधिकारियों की पहुची टीम

जानकारी के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक जसबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 17 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया गया हुआ है। प्रतिनिधिमंडल चीता प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर रहा है। यह चर्चा 24 फरवरी तक जारी रहेगी। 25 फरवरी को टीम भोपाल लौटेगी।

चीतों के लिए तीन वर्ष से किया जा रहा काम

अफ्रीकन चीतों को एमपी में लाने के लिए पिछले तीन वर्षो से काम चल रहा है। तो वही अब इन विदेशी मेहमानों के लाने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। दरअसल अफ्रीकन चीतों को लाने के लिए वर्ष 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को इसकी मंजूरी दी थी।

10 नर एवं 10 मादा चीतों को लाने का प्लान

विदेशी वन्य प्राणीयों का कुनबा बढ़ाने के लिए श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से 20 चीते लाने का प्लान है। बताया जा रहा है कि अगस्त माह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीतों को भारत लाने की तैयारी को लेकर केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी चर्चा की थी। दो चरण में 10 नर और 10 मादा चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए जाने है।

Next Story