मध्यप्रदेश

सांसद रीवा के द्वारा निराला नगर बस्ती मे की गई सफाई मात्र फोटो सूट तक सीमित रही - राजीव सिंह शेरा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
सांसद रीवा के द्वारा निराला नगर बस्ती मे की गई सफाई मात्र फोटो सूट तक सीमित रही - राजीव सिंह शेरा
x
सांसद रीवा के द्वारा निराला नगर बस्ती मे की गई सफाई मात्र फोटो सूट तक सीमित रही - राजीव सिंह शेरारीवा। रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा द्वारा एक

सांसद रीवा के द्वारा निराला नगर बस्ती मे की गई सफाई मात्र फोटो सूट तक सीमित रही - राजीव सिंह शेरा

रीवा। रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा द्वारा एक सप्ताह पूर्व वार्ड नं. 9 के निराला नगर बस्ती मे जाकर फावड़े से बस्ती मे मौजूद कीचड़ मे घुस कर स्वयं सफाई की थी और यह बताने की कोशिस की कि वह आम जन के नेता हैं, जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि निराला नगर बसोर बस्ती मे रहने वाले हजारों महिला, पुरूष व बच्चे नर्कीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं, बस्ती के बगल से निकलने वाले नाले का गन्दा पानी पूरी बस्ती मे घुसा हुआ है, सभी निवासियों के घर मे गन्दा पानी घुसा है जहां पर वह रहने के लिये मजबूर हैं, 90 प्रतिशत बच्चे कुपोषित एवं प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं व अशिक्षित हैं।
महिलायें कुपोषित हैं उनके पास पन्नी नुमा मकान के अलावा अन्य कोई सुविधायें नही हैं, गरीबी रेखा में नाम शासन की असंवेदनशीलता के कारण नही जुड़ पाया है, जिस कारण शासकीय लाभों से वंचित हैं।

सतना का सिकंदर रीवा में बनाता था लड़कियों का पोर्न वीडियो, फिर वेबसाइट में करता था अपलोड….

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शहरी राजीव सिंह परिहार शेरा ने बस्ती का 13 सितम्बर 2020 को भ्रमण किया जिसमे समस्त बस्ती वालों ने इकट्ठा होकर यह बताया कि सांसद ने आकर फोटो सूट कराया है एवं सांसद के जाने के बाद शासन का कोई भी नुमाइन्दा बस्ती की परेशानियों का निदान करने के लिये बस्ती मे नही आया है।
आम आदमी पार्टी ने बस्ती के लोगों के साथ मिल कर आन्दोलन करने एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर बस्ती की समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास करने का वचन दिया है।

रीवा: एसजीएमएच में रक्तदाताओं की फजीहत, खून के साथ पैसे भी देने पड़ते हैं…

सीधी: 24 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से हुई हत्या, पढ़िए पूरी खबर

हिन्दी दिवस के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story