- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी शिक्षक पात्रता...
एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामला, जांच रिपोर्ट पीईबी तक पहुंची
mppeb
MPTET Paper Leak News: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी (PEB) की इस साल हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। ऐसे में प्रायमरी शिक्षक पात्रता का परीक्षा रिजल्ट जारी किया जाएगा इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का कॉन्ट्रैक्ट पहले एजुक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजी को दिया गया था। उसेन प्रायमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र तैयार करने की जिम्मेदारी साइंर् एजुकेयर कंपनी को दी थी। दो कंपनियों के बीच गफलत के कारण शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पीईबी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच मैप आईटी के विरल त्रिपाठी , सुहाब अब्दुला और प्रियंक सोनी से कराई। उनकी जांच रिपोर्ट पीईबी पहुंच भी गई है।
इसमें बताया गया है कि पेपर का स्क्रीन शॉट वायरल किया गया था। इसमें दिए गए प्रश्न परीक्षाओं में पूछे गए सवालों से मिलते हैं। अब पीईबी द्वारा इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। इधर इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के पीआरओ जेपी गुप्ता का कहना है कि इस मामले में जांच रिपोर्ट आ चुकी है। बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल परीक्षा निरस्त होने जैसा कोई आदेश पीईबी द्वारा नहीं दिया गया है।