- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- गर्भवती महिला को दी गई...
गर्भवती महिला को दी गई तालिबानी सजा, बच्चे को कंधे में बैठा कर पैदल चलवाया, पत्थर बरसाए, डंडे भी मारे..: MP CRIME NEWS
गर्भवती महिला को दी गई तालिबानी सजा, बच्चे को कंधे में बैठा कर पैदल चलवाया, पत्थर बरसाए, डंडे भी मारे..: MP CRIME NEWS
गुना (MP CRIME NEWS) । गर्भ में 5 माह का बच्चा होने के बाद भी महिला के कंधे पर एक 5 वर्ष के बच्चे को ससुराल वालों ने बैठा कर उसे 3 किलोमीटर उबड़-खाबड़ सड़कों पर न सिर्फ चलाते रहे बल्कि पत्थर भी बरसाये।
महिला के साथ अमानवीता की यह घटना मध्यप्रदेश के गुना (GUNA) की है। सोमवार को एक वीडियों महिला का वायरल हुआ है। जिसमें महिला कंधे पर बच्चे को बैठा कर चल रही थी, जबकि पुलिस रिकॉर्ड में यह घटना 9 फरवारी की है।
पति फोन से कहता रहा मत मारो, छोड़ दो
पत्नी के साथ हो रहे जुल्म की जानकारी लगने पर पति फोन करके घरवालों से कहता रहा छोड़ दो, मत मारो, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह गुना के बांसखेड़ी गांव की रहने वाली थी। दो महीने पहले पति सीताराम मुझे सांगई गांव में डेमा के घर छोड़कर इंदौर चले गए। जाते वक्त बोले- ‘मैं तुम्हें अब नहीं रख सकता, तुम डेमा के साथ ही रहो। 6 फरवरी को मेरे ससुर गुनजरिया वारेला, जेठ कुमार सिंह, केपी सिंह और रतन आए और घर चलने के लिए कहा।
‘मैंने मना किया तो मुझे पीटने लगे। मेरे कंधे पर गांव के एक लड़के को बैठा दिया और सांगई से बांसखेड़ी ससुराल तक 3 किमी तक नंगे पैर ले गए। मेरे पेट में पांच महीने का गर्भ है। फिर भी ससुर और जेठ मुझे घसीटते रहे। डंडे, पत्थर, क्रिकेट के बल्ले से पैरों में मारते रहे। इस मामले गुना एसपी राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि वे हाल ही में पद्रभार ग्रहण किये है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी।