मध्यप्रदेश

एमपी का अजब-गजब मामला: दो पत्नियों के बीच बटा पति 3 दिन इसके पास तो 3 दिन उसके पास, अपने लिए बचा एक दिन

एमपी का अजब-गजब मामला: दो पत्नियों के बीच बटा पति 3 दिन इसके पास तो 3 दिन उसके पास, अपने लिए बचा एक दिन
x
संपत्ति के बंटवारे की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पति का भी बंटवारा होता है।

संपत्ति के बंटवारे की बात तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पति का भी बंटवारा होता है। अगर नहीं सुना है तो आज जान लीजिए प्रदेश के ग्वालियर जिले में कुटुंब न्यायालय ने पति के बंटवारे की शर्त निर्धारित की है। न्यायालय ने दो पत्नियों के बीच एक पति का बंटवारा कर दिया है।

पति को मिला एक दिन का अधिकार

घर में पति को लेकर पत्नियों के बीच विवाद ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए 3 दिन पति पहली पत्नी के साथ रहेगा तो वही 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ व्यतीत करेगा। वही पति को मात्र 1 दिन दिया गया है। वह 1 दिन अपनी स्वतंत्रता के साथ व्यतीत कर सकता है। वह चाहे जिसके साथ रहे, चाहे तो किसी के साथ न रहे और स्वतंत्रता पूर्वक अपना दिन व्यतीत करें।

कुटुंब न्यायालय पहुंचा था मामला

कुटुंब न्यायालय में एक मामला पहुंचा। बताया गया कि एक युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला के साथ शादी कर ली। हिंदू विवाह कानून के तहत युवक द्वारा उठाया गया यह कदम पूरी तरह से गैरकानूनी है। पत्नियों के बीच पति को लेकर विवाद होने लगा और मामला कुटुंब न्यायालय जा पहुंचा। जहां पर तीनों ने आपसी सहमति से डेट तय करते हुए पति का बंटवारा कर लिया। वही सप्ताह मैं 1 दिन पति को दिया गया है।

बताया गया है कि युवक ने दोनों ही पत्तियों को अलग-अलग फ्लाइट लेकर रखा हुआ है। बताया गया है कि उसके वेतन का बंटवारा भी दोनों पत्नियों के बीच बराबर बराबर हो रहा है। वही अब पति कभी आधा-आधा बंटवारा कर दिया गया है सप्ताह के 6 दिन में 3 दिन एक के साथ तो 3 दिन दूसरी के साथ।

Next Story