- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में हरियाणा जैसी...
एमपी में हरियाणा जैसी हिंसा होने से बची! खंडवा में कावड़यात्रा के दौरान पथराव, तहसीलदार की कार में हमला, मची भगदड़
MP Khandwa Kavad Yatra News: खंडवा में सोमवार को बवाल मच गया। सोमवार को खंडवा के कहारवाड़ी क्षेत्र में जय हिन्दू राष्ट्र कावड़यात्रा के दौरान अचानक हुए पथराव होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लाठीचार्ज किया।
इस घटना में तहसीलदार की गाड़ी के कांच फूटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कावड़ियों को खदेड़ने के बाद स्थिति सामान्य हुई। प्रशासन ने नागरिको को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। तो वहीं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नही करने की हिदायत दी।
#खंडवा : #कांवड़_यात्रा में देर रात पथराव, #पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, हालत काबू में, देखें VIDEO@DM_Khandwa #कांवड़_यात्रा @MPPoliceDeptt @KhandwaSp #MadhyaPradesh #KanwarYatra #khandwa #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WskZK64gG7
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 8, 2023
खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कावड़ यात्रा के सबसे आखरी हिस्से के निकलने के दौरान कुछ हुआ था। CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग देख रहे है। उन्होंने कहा की इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर किस वजह से घटना हुई है। अभी स्थिति सामान्य है।
#WATCH | Khandwa, Madhya Pradesh | A stampede broke out in Khandwa's Kaharwadi area after rumours of stone pelting were reported in Kanwar Yatra. Video footage of the entire incident will be checked. If any accused is found doing any act in the video footage, strict action will… pic.twitter.com/H0TvWMkPXH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 8, 2023
हरियाणा में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद एमपी की शिवराज सरकार भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है की त्योहारी सीजन के बीच पुलिस विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।
गृह मंत्री @drnarottammisra ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। #खंडवा में स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।#JansamparkMP pic.twitter.com/u35PtGIwrn
— Home Department, MP (@mohdept) August 8, 2023