- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- खाकी पर लगा दाग, महिला...
खाकी पर लगा दाग, महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी लाइन अटैच
लाइन हाजिर
होशंगाबाद ( Hoshangabad News) : इटारसी की रहने वाली एक महिला ने रामपुर थाना प्रभारी पर धोखा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप लगया है। वहीं महिला ने थाना प्रभारी के खिलाफ कई प्रमाण भी प्रस्तुत किये हैं। जिसके आधार पर मान जा रहा है कि थाना प्रभारी ने महिला को धोखा देते हुए उसका शोषण किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी रामपुर को लाइन अटैच कर दिया है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार इटारसी की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 5 माह पहले एसआई राजन गुर्जर इटारसी थाने में पदस्थ थे। इसी दौरान महिला की जान पहचान एसआई गुर्जर से हुई। महिला ने बताया कि शुरूआत में गुर्जर साहब व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज करते थे। पहले तो महिला ने इसका विरोध किया लेकिन इसी दौरान एसआई गुर्जर ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह मेरे साथ जीवन गुजारना चाहते है। इसके बाद दोनों में दोनों में गहरी दोस्ती हो गई।
अब नही उठाते फोन
महिला का कहना है कि एसआई गुर्जर जब से रामपुर थाना प्रभारी बने वह न तो फोन करते हैं और न ही फोन करने पर उसे रिसीव करते है। ऐसे मे महिला परेशान हो गई और थाना प्रभारी गुर्जर के खिलाफ शिकायत कर दी। महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि पहचान होने के बाद गुर्जर उसे अपने परिचित के कमरे में ले गये और उसके साथ कई बार सम्बंध बनाए हैं। लेकिन अब उसकी जवाबदारी लेने से कतरा रहे है।
महिला ने थक हारकर इटारसी थाने में शुक्रवार को रामपुर थाना प्रभारी राजन गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। इस मामले में टीआई रामस्नेही चौहान ने कहा, शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है उसकी जांच की जा रही है। एएसपी ने कहा कि राजन गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया गया है। इटारसी थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंपी गई है।