मध्यप्रदेश

एमपी: शिवराज कैबिनेट की विशेष बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, जानें आम नागरिको को क्या मिलेगा लाभ?

MP Sabji Beej Vikreta License
x
MP Government Cabinet Meeting News: मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को आयोजित की गई इस बैठक में इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को आयोजित की गई इस बैठक में इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। ज्ञात हो की बैठक दूसरे दिन बुधवार को भी होगी। इस बैठक में आगे और भी कई फैसले लिए जाने हैं। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

जानकारी के अनुसार भोपाल में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक हुई है। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में पुजारियों को लेकर अहम फैसला लिया गया है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि पंचायतों में कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने इंकार कर दिया है।

पूर्व में चर्चा थी कि शहर के नजदीकी पंचायतों में टैक्स लगाए जाएंगे। लेकिन इस पर गृहमंत्री द्वारा स्पष्ट बयान दिया गया है कि ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया जाएगा। अगर कोई आदेश जारी किया गया है तो वह वापस होगा।

वही बताया गया है कि रेत नीति को लेकर भी अहम फैसला लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि अब रेत की लीज 3 वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।

बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में युवाओं को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। युवा नीति को मजबूत करने कई फैसले लेने की संभावना है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story