मध्यप्रदेश

साइकिल पर सवार हुए SP, पहुंच गए थाना, तेवर देख सन्न रह गया स्टाफ

साइकिल पर सवार हुए SP, पहुंच गए थाना, तेवर देख सन्न रह गया स्टाफ
x
मुरैना (Morena) :  एमपी के मुरैना जिले के पुलिस कप्तान की कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल नवागत एसपी ललित शाक्यवार SP Lalit Shakyawar

मुरैना (Morena) : एमपी के मुरैना जिले के पुलिस कप्तान की कार्यशैली को लेकर चर्चा तेज है। दरअसल नवागत एसपी ललित शाक्यवार (SP Lalit Shakyawar) अपने कार्यो अंदाज के तहत एक बार फिर साइकिल से शहर का भ्रमण करते हुये कोतवाली थाना पहुच गये।

पुलिस कप्तान को थाना में साइकिल से देखकर वहा का स्टाप दंग रह गया। हांलाकि अपने अधिकारी के थाना पहुचते ही पुलिस स्टाप नियम के तहत थाना परिसर में लाइन अप होकर एसपी के निर्देशो को सुनता रहा।

पुलिस के प्रति हो लोगो में विश्वास

एसपी ललित शाक्यवार ने स्टाफ को समझाइस दी हैं कि वे अपने कार्य और व्यावहार को सही रखे। पीड़ित व्यक्ति की समस्या को सुने और उसको सही समझाइस देकर न्याय पूर्ण कार्रवाई करे।

साइकिल से करे गश्त

पुलिस कप्तान ने साइकिल चला कर पुलिस कर्मियों को जहा गश्त के लिये जागरूक किये वही समझाइस भी दी है कि वे साइकिल से भ्रमण करके अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करें।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story