- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- NAROTTAM MISHRA के...
NAROTTAM MISHRA के दामाद IAS AVINASH LAVANIA हो सकते है BHOPAL के कलेक्टर, आज या कल में आदेश जारी होने की संभावना
भोपाल। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश की सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम मिश्रा के दामाद आईएएस अविनाश लवानिया भोपाल के नए कलेक्टर बनाए जा सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि रविवार देर राततक या सोमवार को उनकी नई पदस्थापना के आदेश जारी हो सकते हैं। अविनाश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंद के अधिकारी माने जाते हैं। वे मध्यप्रदेश कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशानिक सर्जरी की तैयारी प्रारंभ कर दी है जिसके तहत पहले राजगढ़, फिर इंदौर और अब भोपाल कलेक्टर को बदलने की पूरी तैयारी हो गयी है और इसी क्रम में अविनाश लावानिया को कलेक्टर भोपाल बनाया जा रहा है। जिसका मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने अनुमोदन कर दिया है। आदेश आज-कल में जारी हो जाएंगे। 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अविनाश लवानिया को एक विशेष मिशन के लिए 3 सदस्यीय वरिष्ठ अधिकारियों की बनाई गई हाई पावर कमेटी में बतौर मेम्बर शामिल कर इंदौर भेजा हुआ है।