मध्यप्रदेश

खाद के लिए चप्पलबाजी, युवक को महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियों वायरल

खाद के लिए चप्पलबाजी, युवक को महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियों वायरल
x
एमपी के शिवपुरी में खाद के लिए चले चप्पल.

शिवपुरी। इस समय बोनी का काम चरम पर है तो वही बोनी करने के लिए किसानों को खाद की समस्या से जुझना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला एमपी के शिवपुरी जिले से सामने आया है। जंहा खाद लेने के लिए महिला चप्पल चला रही है।

दरअसल शिवपुरी जिला अंतर्गत करैरा के मार्कफेड गोदाम का है। कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो-दो बोरी खाद के लिए पर्चियां बाटी जा रही थीं। भीड़ के बीच विवाद हो गया और महिला ने युवक पर चप्पल बरसाना शुरू कर दिया।

पांच सैकड़ा से ज्यादा थे किसान

खबरो के तहत पर्चियों के लिए किसान देर रात से ही लम्बी कतार में खड़े थे। हालात यह रहे कि मार्कफेड के पास 100 मीट्रिक टन खाद यानि करीब 2 हजार बोरिया दोपहर तक ही खत्म हो गई। 500 से अधिक किसानों को मायूस लौटना पड़ा, जिसके चलते वहां मारपीट तक हो गई। एक महिला किसान ने तो एक पुरुष किसान की चप्पल से पिटाई कर दी।

वायरल हुआ वीडियों

मड़ी परिसर में खाद वितरण के दौरान किसानों की मौजूद भीड़ और महिला द्वारा चलाए जा रहे चप्पल का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि खाद की समस्या दिन व दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि लोग खाद के लिए मारने-पीटने पर उतारू हो गए हैं।

ज्ञात हो कि इस वर्ष खाद का वितरण समितियों में समय पर नही हो पाया। जिसके चलते खाद के लिए किसान पेरशान है वही खाद व्यापारी इसका फायदा उठाते हुए जमकर कमाई कर रहे और मुनाफा खोरी का यह कारोबार तेज है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story